बिहार के बेगूसराय में मजहब की दीवार को तोड़ते हुए मुस्लिम युवती चंदा बीबी ने अपने प्यार को जीतते हुए हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में राजीव कुमार पासवान से शादी कर ली | तो शादी करने के बाद राजीव जब २४ अगस्त को अपने ससुराल पंहुचा तो उसके बीबी के परिजनों ने मिलकर इसकी अछे से पिटाई कर दी और पोलोचे के हवाले कर दिया |

इस दौरान अपने प्रेमी की पिटाई को देखते हुए प्रेमिका चंदा बीबी ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी जिसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया था. इस मामले के बाद दोनों के प्रेम को देखते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने शुक्रवार की रात आर्य मंदिर में दोनों के हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

चंदा बीवी ने हिंदू धर्म अपनाकर चंदा कुमारी बन राजीव पासवान के साथ शादी रचा ली और काफी खुश है | और वह बतलाती है की हम अपनी मर्ज़ी से खुसु के साथ हम राजीव से शादी किया हू | इसमें मुझे कही से किसी प्रकार की दबाब नहीं है |

दरअसल, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की रहने वाली चंदा को 2016 में टेम्पू चालक राजीव कुमार से बलिया डिज्नीलैंड मेला में मुलाकात हुई थी जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई लेकिन इस रिश्ते से लड़की के परिवार वाले नाखुश थे जिस वजह से राजीव की जमकर मिलने के दौरान पिटाई कर दी गई थी.

राजीव और चंदा इस शादी से काफी खुश हैं. बजरंग दल के लोगों ने इस शादी में अहम भूमिका निभाते हुए दोनों की शादी कराई है. बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने कहा कि चंदा ने घर वापसी कर हिंदू रीति रिवाज से राजीव के साथ शादी की है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...