बिहार में मानसून (Monsoon) लगातार सक्रिय है. इस वजह से कई इलाकों में बारिश (Heavy Rainfall) जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक बिहार और झारखंड में ट्रफ रेखा गुजर रही है. इस वजह से बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्य से भारी बारिश होने का अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार पौल, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और पटना के कई इलाकों में इस दौरान बारिश होगी. बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. इसी के साथ लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी. जहां अभी अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आस-पास है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं बारिश के चलते पटना के कई इलाकों में जमभराव की स्थिती पैद हो गई है. वहीं लगातार बारिश के चलते बागमती, गंडक और अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग बारिश को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं इससे पहले सोमवार को मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया और सीतामढ़ी में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था. वहीं रविवार को फरिबसगंज में 105.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इसके अलावा वाल्मीकिनगर और डेहरी में झमाझम बारिश हुई थी. इस दौरान मौसम विभाग ने किशनगंज, सीतागढ़ी और अररिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. वहीं पटना में आंशिक बादल छाए रहने और छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना जताई थी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...