aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 70

बिहार में मानसून (Monsoon) लगातार सक्रिय है. इस वजह से कई इलाकों में बारिश (Heavy Rainfall) जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक बिहार और झारखंड में ट्रफ रेखा गुजर रही है. इस वजह से बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्य से भारी बारिश होने का अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है.

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

मौसम विभाग के अनुसार पौल, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और पटना के कई इलाकों में इस दौरान बारिश होगी. बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. इसी के साथ लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलेगी. जहां अभी अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आस-पास है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. वहीं बारिश के चलते पटना के कई इलाकों में जमभराव की स्थिती पैद हो गई है. वहीं लगातार बारिश के चलते बागमती, गंडक और अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग बारिश को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं इससे पहले सोमवार को मौसम विभाग ने किशनगंज, अररिया और सीतामढ़ी में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था. वहीं रविवार को फरिबसगंज में 105.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इसके अलावा वाल्मीकिनगर और डेहरी में झमाझम बारिश हुई थी. इस दौरान मौसम विभाग ने किशनगंज, सीतागढ़ी और अररिया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. वहीं पटना में आंशिक बादल छाए रहने और छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना जताई थी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...