aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 51

एक मामला यूपी के झांसी जिले से सामने आया है जिसमें अपने पिता को मजबूरन में चारों बहनों को कंधा देनी पड़ी है | हिंदू धर्म में दुनिया की सबसे पवित्र धर्म मानी जाती है इस धर्म में आज भी बहुत सारी ऐसी रीतिया है | जिसको सिर्फ बेटा ही कर सकता है और बहुत सारी ऐसी रीति भी है जिसको सिर्फ बेटी ही कर सकती है | लेकिन ईश्वर और प्रस्थिति कुछ इस तरह प्रकृति मोड़ लेती है जिनके चलते इस परंपराएं को परिस्थिति के हिसाब से टूट जाना पड़ता है |

Also read: राजधानी पटना से रतलाम और सूरत के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

इस मामला में बताया गया है कि झांसी गांव में रहने वाले गल्ला भंडार गोरेलाल साहू की मृत्यु हार्ड अटैक के कारण हो गई | जिसके बाद बेटियों को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही चारों बेटी दौड़े चले आए | और नाम आंखों से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी |और विदाई दी और उनके शव को कंधा दी |

Also read: बिहारवासियों को मिला बड़ी सौगात बिहार ने बनने जा रही २ बड़े हवाईअड्डे, मिला मंजूरी!

बेटियो ने दी मुखागिन :-

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

जब यह सब हो गया तो पिता को आर्थिक विधि विधान के साथ मुक्तिधाम पहुंचाने का काम किया | और पूरे हिंदू धर्म के रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जब बेटियों ने अपने पिता को मुखागिन देकर अंतिम संस्कार किया तो वहां पर के सारे लोग हैरान हो गए | क्योंकि बेटा का होते हुए भी बेटियों ने मुखागिन दिया |

Also read: सोच रहे है बिहार से दिल्ली जाने को तो पकड़िये यह ट्रेन मिलेगी कन्फर्म सीट दिल्ली के साथ-साथ यहाँ भी आसानी से जा सकते है, जान लीजिये रूट…

कियूं देना पड़ा बेटियों को कन्धा ;-

जानकारी के मुताबिक जब चारों बहनों से पूछा गया कि आप लोगों ने कियूं दी अपने पिता को कन्धा तो उन्होंने बताया कि मेरा भाई पिता से हमेशा झगड़ा करता था | और उनको खाना नहीं देता था | इसी के वजह से पिताजी मेरे साथ ही रहते थे | और जब मेरे पिताजी की मृत्यु हुई तो हम सब बहनों ने मिलकर यह निर्णय लिया की भाई को पिता के पास नहीं आने देंगे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...