aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 38

भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने इंस्टाग्राम पर बहन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसमें वो उनसे राखी बंधवाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इन तस्वीरों में लोगों का ध्यान 500 रुपए के नोट की गड्डी ने खींचा और लोग उसे लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं |

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

देशभर में बीते दिन 21 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्यौहार मनाया गया है. कोरोना काल में भी इसका रंग फीका नहीं पड़ा. आम लोगों से स्टार्स के बीच इस त्यौहार की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली.

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

ऐसे में भोजपुरी स्टार्स भी इस सेलिब्रेशन से पीछे नहीं हटे. इस फेहरिश्त में पवन सिंह (Pawan Singh) भी शामिल हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बहन से राखी बंधवाते हुए तस्वीरें शेयर की है, जिसमें खास बात ये रही कि नोट की गड्डी ने लोगों का ध्यान खींच लिया और लोग जमकर इस पर कमेंट करने लगे.

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

तस्वीरों में देखने के लिए मिल रहा है कि जहां पवन सिंह बहन से बैठकर राखी बंधवा रहे हैं, वहीं, उनके पास एक साड़ी का सेट और 500 रुपए के नोट की एक गड्डी रखी हुई है. इस नोट की गड्डी ने लोगों का ध्यान खींच लिया है |

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

इन नोटों की गड्डी को देख लोग जमकर पवन सिंह की फोटो पर कमेंट करने लगे. एक ने लिखा, ‘पैसा कुछ ज्यादा नहीं दे दिया.’ दूसरे ने लिखा, ‘बस 50 हजार कितने कंजूस हो पवन भइया.’ तीसरे ने लिखा, ‘पूरा बंडल दे दिया क्या बात है भइया जी !

इसके साथ ही कइयों ने तो पवन सिंह के परिवार (Pawan Singh Family) में भगवान से खुशहाली की कामना की. एक ने लिखा, ‘मैं भगवान से यही दुआ करता हूं कि आप और आपका पूरा परिवार हमेशा खुश रहे |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...