Gold-Silver Price Today : सोना चांदी के कीमत में अक्सर बदलाव होते रहते है और कभी-कभी जैसे का तैसा भी रहता है मतलब की किसी तरह की कोई बदलाव नहीं होता है. दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है सोना चांदी के कीमत में हुए गिरावट के बारे में हलांकि सोना के कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है चलिए जानते है इसके बारे में…

अगर चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी में लगभग १५०० से २००० रूपये तक की भारी गिरावट देखने को मिली है. और इस समय चांदी की कीमत 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम से कम हो गई है. और इसके साथ-साथ सोने के कीमत में भी मार्किट में गिरावट देखने को मिली है अभी के मुताबिक सोना की कीमत लगभग 500 से ६०० रूपये तक सस्ता हुआ है.

इस समय सोना की कीमत बाज़ार 72,400 रूपये के आस-पास आ गई है. अगर ऐसे में आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकती है.

देश के अलग-अलग शहरों में सोना-चांदी के क्या है भाव ?

शहर का नाम 24 कैरेट सोना/१० ग्राम कीमत चांदी/kg कीमत
दिल्ली 73,570 92,500
चेन्नई 73,640 97,000
लखनऊ 73,570 92,500
कोलकाता 73,420 92,500
पटना 73,470 92,500

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...