Hero Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R

Updated Hero Xtream 160R: घरेलू वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जो बहुत भी जल्द एक्सट्रीम 160आर को भारतीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है. जिसके लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है. दोस्तों Hero Xtream 160R आने वाले 14 जून को लॉन्च होगी. जो की इसका कई टीजर भी आ चूका है.

यह भी पढ़ें : सेफ्टी फीचर्स में है सबसे आगे, आ गया Hyundai Verna का नया अवतार

Hero Xtreme 160R
Hero Xtreme 160R

दोस्तों कुछ दिन पहले ही Hero Xtream 160R का टीजर जारी किया गया है. जिसमे एग्जॉस्ट के बारे में बताया गया है. दोस्तों अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम आर160 4 वाल्व इंजन के साथ देखने को मिल सकता है. जिससे इस बाइक को पहले से कई गुना ज्यादा पावर मिलेगा.

आपको बता दे की अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम आर में में 163cc वाला एयर-कूल्ड इंजन देती है. और तो और दोस्तों यह 14.9hp की पावर जेनरेट करता है. लेकिन इसमें किसी तरह का बदलाव नही किया गया है. जो की इसके आने के बाद इसकी टक्कर टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी से होगी.

यह भी पढ़ें : Bank कर रहा ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी, सिर्फ 1 लाख में मिलेगा कार और 20 हजार में बाइक

वही दोस्तों अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम आर16 के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1.18 लाख रुपय से लेकर 1.30 लाख रुपय तक है. बता दे की अपडेटेड बाइक की कीमत में 8,000-10,000 रुपय की बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. वही दोस्तों Yamaha R3 2023 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.