Site icon First Bharatiya

पशुपालन के लिए 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन, जानिए कैसे होगा आवेदन?

w

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) अब सिर्फ खेती तक सीमित नहीं रह गया है. अगर आप पशुपालन (Animal husbandry) करते हैं तो उसे आगे बढ़ाने के लिए सस्ते रेट पर बैंकों से लोन ले सकते हैं. आपको बता दे की हरियाणा सरकार ने पशुपालकों के लिए

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

बाकायदा पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) बना दिया है. जिसके तहत आप सिर्फ 4 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपए ले सकते हैं. पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 58000 किसानों को कार्ड मिल चुका है.

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

इतने कार्ड पर 790 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है. इससे पशुपालकों (Animal husbandry) को अपने कारोबार में वृद्धि करने में काफी मदद मिली है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने पांच लाख से अधिक पशुपालकों (Animal husbandry) के आवेदन बैंकों को भेजे थे.

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

जिनमें से बैंकों ने करीब तीन लाख को रिजेक्ट कर दिया. जबकि करीब सवा लाख की मंजूरी मिल चुकी है. सबसे पहले ऐसे ही किसानों को पैसा दिया जाएगा. दरअसल, हरियाणा में खेती के साथ-साथ पशुपालन (Animal husbandry) पर भी काफी जोर है. यहां लगभग 16 लाख परिवारों के पास 36 लाख दुधारु पशु हैं.

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

…ताकि डबल हो जाए किसानों की आय
प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के मुताबिक सरकार ने 8 लाख पशुपालकों को यह कार्ड जारी करने का फैसला लिया है. कृषि के साथ-साथ किसानों की आय संबद्ध क्षेत्रों से भी बढ़े,

जिसमें पशुपालन (Animal husbandry) एक प्रमुख क्षेत्र है. पशु क्रेडिट कार्ड पर पशुपालक को पशुओं के रख-रखाव के लिए कर्ज के रूप में सहायता दी जा रही है, इस योजना के तहत कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी होता है.

Exit mobile version