Site icon First Bharatiya

खुशखबरी : भगवान की महिमा अपरंपार 22 साल की महिला ने दी 4 बच्चों की जन्म परिवार में खुशियों की लहर

21

हर एक परिवार को सपना होता है कि हमारे घर में बच्चे की की रौनक आये और हर एक महिलाओं का सपना होता है कि वह मां बने और उसका भी बेटा और बेटी हो जब कोई घर मैं जुड़वा बच्चा पैदा होता है तो उस घर में खुशी की लहर दोगुनी हो जाती है अक्सर बहुत कम ही जुड़वा बच्चा देखने को मिलती है |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

हम आपको बताने जा रहे हैं या घटना बाराबंकी में घाटी है एक 22 साल की महिला एक साथ 4 बच्चों को जन्म दी है और यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से चारों तरफ वायरल हो रही है|

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी की इस 22 वर्षीय महिला का नाम नूर आलम हैं जिसने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया हैं और इससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. ये खबर पूरे बाराबंकी जिले में पहुंच गयी की मोहम्मद आलम के घर 4 बच्चों ने जन्म दिया है और इससे पूरे जिले में खुशियां मनाई गई हैं. और वो भी चारो बच्चो का एक साथ जन्म लेना उनके पति बतलाते है की ये हमारे लिए बहुत ही अनोखा पल है |

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

शुक्रवार को नूर आलम ने 4 बच्चों को जन्म दिया और चारों बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हैं. 4 बच्चों में 1 लड़का और 3 लड़कियां हैं. इन 4 बच्चों में 3 बच्चों का वजन सिर्फ 1 किलो हैं तो 1 बच्चे का वजन 1 किलो 100 ग्राम आया हैं. डॉक्टर के हिसाब से चारों बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा हैं और फिलहाल चारों बच्चे डॉक्टर की निगरानी में हैं. वही उनके परिवार वाले बतलाते है की इससे ख़ुशी की बात हमारे लिए कुछ भी नहीं हो सकती है|

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

Exit mobile version