Site icon First Bharatiya

आपदा में अवसर :- गाव में आया बाढ़, नदी से निकल रहे चाँदी के सिक्के बीच नदी में जाकर दुबकी लगा रहे लोग पढ़े पूरी खबर…

यह मामला शिवपुरी जिले की है कुछ दिन पहले ही बारिश होने के कारण सिंध नदी अपना रूप दिखा रही है चाँदी के सिक्के उगल रही है जिले के पंचावली गाव में कही से चाँदी के सिक्के बहकर आ गयी है जिसे लुटने के लिए गाव वालो की लाईन लग गयी है आईये जांए है पूरी खबर…

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

इस गाव की लोगो को बढ़ से बहुत पदेसनी होती थी लेकिन अब तो बढ़ की मर झेल रही गाव वालो की अजूबा चमत्कार हो गयी है चाँदी के सिक्के उगल रही है पानी इस मामले की जानकारी करीब ६ घंटे बाद पुलिस को लगी जब तक पुलिस आई तब तक तो गाव वालो जिसको जो मिला वो वही लेकर निकल पड़े.

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

अब उस नदी पर पुलिस का पेहरा है फिर भी लोग नहीं मन रहे कही न कही से नदी में छलांग लगा रहे है चाँदी के सिक्के की तलाश में यह सिक्का विक्टोरिया की बताई जा रही है एक अनुमान के मुताविक यह सिक्का 280 साल पुराना बताया जा रहा है.

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर
Exit mobile version