टोक्यो ओलिंपिक के वीरो नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया, लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी प्लेयर्स देश लौट चुके हैं। एयरपोर्ट पर सभी एथलीट्स का जोरदार स्वागत किया गया। सब वीरो का स्वागत बहुत ही धूमधाम से गाने बजने के साथ लोगो ने किया.

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उनके अलावा लवलिना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया, रवि दहिया और दीपक पूनिया भी दिल्ली पहुंचे। पुरुष और महिला हॉकी टीम का भी बैंड-बाजे के साथ स्वागत हुआ। महिला हॉकी टीम और दीपक ब्रॉन्ज मेडल मैच में चूक गए थे। लेकिन लोगो ने उनका भी भरपूर हौसला बढाया और बताया हमारा इंडिया भी किसी से कम नहीं है.

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

लवलिना ने दिल्ली पहुंचने के बाद कहा कि मेरा सपना था कि मैं मेडल जीतकर भारत लौटूं। इतने दिनों के बाद यहां आकर और लोगों से मिलकर आज बहुत अच्छा लग रहा है। पेरिस 2024 में गोल्ड जीतने की कोशिश करूंगी। वहीं लवलिना के कोच शिव सिंह ने कहा कि मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज मेडल एक सराहनीय उपलब्धि है। 

Also read: सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा भागलपुर से नई दिल्ली के बीच में चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय-सारणी

जापान के राजधानी में हुयी ओलंपिक का भारत के शुर्विरो का देखिये जलवा :-

टोक्यो ओलिंपिक में भारत के सूरमा

  • नीरज चोपड़ा – गोल्ड (जेवलिन थ्रो)
  • रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
  • मीराबाई चानू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
  • पीवी सिंधु – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
  • लवलिना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
  • बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
  • पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...