Site icon First Bharatiya

पटना होते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा एयरपोर्ट तक चलेगी इलेक्ट्रिक बसे जानिए किराया और समय सारणी पूरी डिटेल…

AddText 04 05 06.39.41

बिहार : पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार द्वारा दिए गए इलेक्ट्रिक बस का परिचालन खूब जोर शोर से हो रहा है और इससे और इसे पब्लिक को बहुत सुविधा मिल रही है दरअसल आज यानी शुक्रवार से गांधी मैदान होते हुए मुजफ्फरपुर कि रास्ते दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस का परिचालन किया जा रहा है | जबकि अभी तक पटना से मुजफ्फरपुर तक इलेक्ट्रिक का परिचालन किया जा रहा था अब इसे विस्तार करके दरभंगा एयरपोर्ट का परिचालन किया जाएगा।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

यह है समय सारणी और किराया

अगर हम पटना से और मुजफ्फरपुर से बात करें कुछ दिनों के बीच की किराया लगभग पूरे दूसरा के बीच किराया लगभग ₹200 के आसपास रखा गया है मुजफ्फरपुर से दरभंगा का किराया  की बात करे तो इसकी किराया 125 रखे गए हैं | वहीं पटना से दरभंगा एयरपोर्ट का किराया 275 रुपए रखे गए हैं यह बस अगर इसकी समय की बात करे कब से कब चलकर कहां जाएगी और कब कहां पहुंचेगी तो सुबह के 7:00 बजेेे गांधी मैदान से चलकर मुजफ्फरपुर करीब 11:00 बजे पहुंचेगी और उसके बाद 1 घंटे के बाद मुजफ्फरपुर से 12:00 बजेे खुलेगी पुन: शाम तक दरभंगा जाएगी

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!
Exit mobile version