Site icon First Bharatiya

बिहार के लोगों को मिलने लगा सस्ता बालू, एक ट्रेलर की कीमत मात्र 4000

u

पटना जिले में बालू संकट दूर करने के लिए पट्टाधारी द्वारा जमा बालू की 18 जगहों पर बिक्री शुरू कर दी गई है। खनन विभाग ने प्रपत्र (के) लाइसेंसधारी को सरकारी दर पर बेचने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड दे दिया है। भंडारण स्थल पर कोई भी ग्राहक 100 घनफीट बालू अब 4027 रुपये में ले सकता है। हालांकि बालू की लदाई के लिए 300 रुपये और लाइसेंसधारी का कमीशन पांच फीसद की दर से 201 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। भंडारण स्थल से ढुलाई खर्च दूरी के अनुसार प्रति किलोमीटर 35 रुपये निर्धारित किया गया है।

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

खनन विभाग ने पटना के खनन पट्टेदार ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 31 जगहों पर भंडारित करीब 1.29 करोड़ घनफीट बालू जब्त किया था। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम से बालू के मूल्यांकन के बाद सरकारी दर 4027 रुपये प्रति 100 घनफीट की दर से करीब कीमत 52.17 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

खनन विभाग के निर्देश पर 31 भंडारण स्थलों में 18 जगहों पर मौजूद करीब 97.75 लाख घनफीट बालू बंदोबस्त कर दिया गया है। अब तक बंदोबस्त बालू की कीमत का करीब 50 फीसद राशि करीब 14.87 करोड़ रुपये अग्रिम खनन विभाग ने लाइसेंसी से जमा करा ली है। शेष राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिले में अभी 13 जगहों पर बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

कहां शुरू हुई बालू की बिक्री

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

जगह का नाम – लाइसेंसी का नाम – मोबाइल नंबर – बालू घनफीट में

लहलादपुर – देवराज कुमार – 8002233540 – 80,000

कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 2,30,000

महुआर – संजय कुमार – 9939625432 – 15,69,810

पांडेयचक – धनंजय कुमार – 7256085076 – 46,460

घोड़ाटाप – मधुरेंद्र कुमार – 8002933405 – 98,000

जनपारा – राकेश कुमार – 9431242512 – 74,000

जनपारा – संजय कुमार – 9386178202 – 30,000

राजीपुर – रवि शंकर प्रताप सिंह – 9117872444 – 1,80,000

बिरधौर कटारी – हरि किशोर – 7079168368 – 2450

छिलका टोला – नागेंद्र कुमार – 9162388546 – 35,50,000
मोहनपुर परेव – कमलेश कुमार – 8757939465 – 10,00,000

छिलका टोला – कमलेश कुमार – 8757939465 – 12,16,666

कौड़िया – कमलेश कुमार – 8757939465 – 3,50,000

बिरधौर निसरपुरा – आयुष कुमार – 9939658179 – 1,45,500

कटारी – संजय कुमार – 9939625432 – 4,72,000

जलपुरा – देवराज कुमार – 9431242512 – 4,45,500

अमनाबाद – सन्नी कुमार – 7992287177 – 1,49,300

निसरपुरा – हरि किशोर – 7079168368 – 55,500

साभार :- daily bihar

Exit mobile version