Site icon First Bharatiya

बेटी के लिए जमा करें 125 रुपए, शादी के समय मिलेंगे एकमुश्त 27 लाख, जानें क्या है योजना।

1627130989337

LIC Jeevan Lakshya पॉलिसी के तहत अगर पॉलिसी धारक की नही रहता है तो परिवार को हर साल सम अश्योर्ड का 10% पेंशन की तरह मिलेगा। इस दौरान प्रीमियम बंद हो जाएगा और 25 साल पूरे होने पर मैच्योरिटी का भी लाभ मिलेगा।

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

LIC की कन्‍यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) बेटियों के लिए काफी प्रचलित योजना है। इस योजना का लक्ष्य बेटी की पढ़ाई,  उसकी शादी के लिए माता-पिता को बचत का जरिया उपलब्‍ध कराना है। दरअसल यह LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Scheme) का कस्टमाइज्ड वर्जन है, लेकिन कंपनी के एजेंट इसे कन्यादान पॉलिसी के नाम से बेचते हैं।

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

LIC की यह पॉलिसी कम और ज्‍यादा, दोनों इनकम वाले लोगों के लिए फायदेमंद हैं। इनमें फिक्‍स्‍ड इनकम के साथ पूंजी की सुरक्षा की गारंटी मिलती है। इसमें रोज 125 रुपए जमा करने पर 27 लाख रुपए मिलेंगे। इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि यह योजना 25 साल के लिए है, लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना है. पॉलिसी के बीच में बीमाधारक की मृ त्‍यु हो जाने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। वहीं बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान हर साल सम अश्योर्ड का 10 % मिलेगा।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

जीवन लक्ष्य योजना के तहत पॉलिसी के शुरू हो जाने के बाद पॉलिसी का लक्ष्य किसी भी हाल में समाप्त नहीं होता है। यही वजह है कि बीमाधारक की मृत्‍यु हो जाने पर परिवार को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। वहीं बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के दौरान हर साल सम अश्योर्ड का 10 % मिलता है।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

इस स्कीम के लिए पॉलिसी टर्म 13-25 सालों का है। प्रीमियम महीनवारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर जमा किया जा सकता है। योग्यता की बात करें तो इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है। अधिकतम मैच्योरिटी उम्र 65 वर्ष है।

प्रीमियम पेइंग टर्म का बात करें तो यह पॉलिसी टर्म से 3 साल कम होता है। इसके साथ LIC दो तरह का राइडर- एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी राइडर की सुविधा देता है. दूसरा राइडर न्यू टर्म अश्योरेंस राइडर है।

मैच्योरिटी बेनिफिट की बात करें पॉलिसी होल्डर के जिंदा रहने पर सम अश्योर्ड के साथ-साथ सिंपल रिविजनरी बोनस का लाभ मिलेगा। इसके अलावा एडिशनल बोनस का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा पॉलिसी के दो साल पूरे होने पर लोन का भी लाभ मिलता है।

Exit mobile version