Site icon First Bharatiya

रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, फिर शुरू हो रहीं हैं ये स्पेशल ट्रेनें…

AddText 07 22 11.46.22

रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 05074/05073 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन एंव 05076/05075 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी.

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

यह ट्रेन खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.40 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे एवं चोपन से 06.00 बजे छूटकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुंचेगी.

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

वापसी यात्रा में 05073 सिगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विंध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुंडा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मनपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी.

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

इसके अलावा 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.42 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे, चोपन से 06.00 बजे एवं अनपरा से 07.20 बजे छूटकर शक्तिनगर 08.20 बजे पहुंचेगी.

Exit mobile version