Site icon First Bharatiya

झारखंड में दो दिनों के अंदर एक IAS ऑफिसर की दो बार हो गई पोस्टिंग…

1626014353907

हेमंत सरकार ने एक आईएएस ऑफिसर का 48 घंटों के दौरान दो बार ट्रांसफर कर दिया । फिलहाल इस ट्रांसफर को लेकर राज्य में खूब चर्चे हो रहे हैं। राजेश्वरी बी की दो दिनों के अंदर ही दो बार ट्रांसफर किया गया।

Also read: छोटे से गाँव से आने वाली प्रीटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट अब करेगी देश सेवा, गाँव की पहली लड़की ने हाशिल की यह मुकाम बधाई!

फिलहाल राजेश्वरी बी को मनरेगा आयुक्त बनाया गया है। प्रशासनिक हल्कों में यह सवाल किये जा रहे हैं कि कैसे किसी भी अधिकारी का 48 घंटे में दो बार तबादला हो सकता है।

बता दें 5 जुलाई की शाम तक वह की डीसी थी। 5 जुलाई की शाम उनका तबादला हो गया। उन्हें झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बना दिया गया, लेकिन इस आदेश के 48 घंटे के भीतर यानी 7 जुलाई की शाम कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की तरफ से एक और अधिसूचना जारी हुई,

जिसमें राजेश्वरी बी के ट्रांसफर आर्डर को विलोपित करते हुए उन्हें मनरेगा आयुक्त बना दिया गया। कुछ दिन पहले ही 2014 बैच के आईएएस अफसर वरुण रंजन को मनरेगा आयुक्त बनाया गया था, 

Exit mobile version