Site icon First Bharatiya

IAS Interview सवाल : ऐसा क्या है, जो साल में सिर्फ एक ही बार आता है, और सप्ताह में दो बार?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251

हर साल हमारे देश में लाखों की संख्या में युवा IAS या IPS ऑफिसर बनने का सपना लेकर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा  की तैयारी करते है और उनमे से कुछ ही उम्मीद्वार असी होते है जिनका फाइनल सिलेक्शन होता है और वो  मेरिट में शानदार स्थान हासिल करके अपना IAS बनने का ख्वाब पूरा करते है |

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

वही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा तीन स्टेज में सम्पन्न होती है जिसमे पहले प्रील्मिस और मेंस की परीक्षा होती है और इसके बाद उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है और जो उम्मीद्वार इन तीनों स्टेज को क्लियर कर लेता है उसे ही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में चयनित किया जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये है…

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

सवाल : भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) कब लागू किया गया था?
जवाब : भारतीय साक्ष्य अधिनियम वर्ष 1872 में सितंबर के पहले दिन लागू हुआ था.

सवाल : विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day ) कब मनाया जाता है?
जवाब : हमारे जीवन में दूध और डेयरी उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.

सवाल : काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था
जवाब :ऐनी बेसेन्ट ने

सवाल : परमाणु रिएक्टर में, भारी पानी का उपयोग किया जाता है
जवाब : मॉडरेटर

सवाल : एक ट्रांसफार्मर Ac को कम करने या बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है
जवाब : वोल्टेज

सवाल : सौर पैनल में किस सामग्री का उपयोग किया जाता है
जवाब : सिलिकॉन

➡सवाल : ऐसा क्या है, जो साल में सिर्फ एक ही बार आता है, और सप्ताह में दो बार?
?जवाब : “e” यह वर्ड साल को इंग्लिश में Year कहते है, और सप्ताह को Week अब देखिये- Year में “e” वर्ड 1 बार आता है, और Week में 2 बार.

Exit mobile version