Site icon First Bharatiya

इस बार आपके मतदान करने के अगले ही दिन आ जाएगा पंचायत चुनाव का परिणाम

navbharat times1 01

दस चरणों में ईवीएम से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दूसरे ही परिणाम आ जाएगा। पहले चरण के मतदान और मतगतणना के बाद उन ईवीएम को तीसरे चरण की वोटिंग के लिए संबंधित बूथों पर भेज दिया जाएगा। इसी तरह दूसरे चरण की मतगणना के बाद ईवीएम को चौथे चरण की चुनावी प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।

Also read: Namo Bharat Train : वन्दे भारत के बाद पेश है नमो भारत ट्रेन 30 मिनट में आपको पंहुचाएगी दिल्ली, 160 KM प्रति घंटे की देती है शानदार स्पीड!

चुनाव के लिए ईवीएम दूसरे राज्यों से मंगाई जाएंगी। केरल से पटना, नालंदा में जम्मू-कश्मीर और बांका में गुजरात से ईवीएम आएंगी। इस बार चार पदों के लिए ईवीएम से पटना में वोट डाले जाएंगे। ये ईवीएम केरल से यहां आएंगी। वहीं शेष दो पदों के लिए बैलेट बाक्स का इस्तेमाल होगा। नालंदा में जम्मू-कश्मीर, शेखपुरा में तमिलनाडु, शिवहर में त्रिपुरा और बांका में गुजरात के ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा। चुनाव आयोग ने देशभर से ईवीएम का डाटा एकत्र किया है। इसके बावजूद सिर्फ चार पदों के चुनाव कराए जा सकते हैं। शेष दो पदों के लिए बैलेट बाक्स से वोट डाले जाएंगे।

Also read: बिहार के इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मिलेगी गर्मी से राहत जान लीजिये अपने क्षत्रों का हाल

हरेक बूथ पर चार पदों के लिए ईवीएम से मतदान के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी। आम चुनाव में एक कंट्रोल यूनिट से काम चलता था लेकिन पंचायत चुनाव में हरेक बूथ पर चार कंट्रोल और चार बैलेट यूनिट का उपयोग करना होगा। दो पदों के लिए बैलेट बाक्स के लिए भी कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।

Also read: Gold Price Today : एका-एक गिर गया सोना चांदी का दाम कीमत जान खुश हो जायेंगे आप, जाने कितनी कम हुई कीमत

हरेक बूथ पर चार पदों के लिए ईवीएम से मतदान के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी। आम चुनाव में एक कंट्रोल यूनिट से काम चलता था लेकिन पंचायत चुनाव में हरेक बूथ पर चार कंट्रोल और चार बैलेट यूनिट का उपयोग करना होगा। दो पदों के लिए बैलेट बाक्स के लिए भी कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

Exit mobile version