Site icon First Bharatiya

14 माह बाद कल से चलेगी यह एक्सप्रेस, बलिया के यात्रियों को मिलेगी राहत

AddText 06 27 08.08.25

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. ट्रेनों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने करीब 14 महीने बाद गोंदिया एक्सप्रेस का संचालन 27 जून से शुरू करने का निर्णय लिया है.

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

अब बरौनी-गोंदिया विशेष ट्रेन सुबह 10.05 बजे बरौनी स्टेशन से प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा होते हुए बलिया स्टेशन पर शाम 4.15 बजे पहुंचेगी, यहां से औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, विध्याचल, सतना, रायपुर होते हुए दूसरे दिन शाम 5.40 बजे गोंदिया पहुंचेगी.

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

वापसी 28 जून को गोंदिया से रात 9.15 बजे होगी, जो कटनी, वाराणसी, जौनपुर व औड़िहार होते हुए रात 12.10 बजे बलिया पहुंचेगी. यहां से बरौनी के लिए प्रस्थान कर सुबह 8.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन की संरचना में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के आठ व वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

Exit mobile version