Site icon First Bharatiya

26 जून से शुरू होगा टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन, इंटरसिटी भी दौड़ेगी, देखें टाइम

bareilly muradabad platform commenced bareilly bareilly railway 4007bdf6 7835 11e6 9bc1 888b3aba2d1d 1614094562357

15 माह बाद रांची से आरा तक चलने वाली साप्‍ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन फिर 26 जून से प्रारंभ होगी। रांची से खुलने के बाद यह ट्रेन सासाराम में रविवार की सुबह 4.40 पहुंचेगी और आरा के लिए पांच बजे प्रस्थान करेगी। बुधवार से रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन भी दौड़ेगी.

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

रांची से आरा तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 08640/ 08639 का परिचालन 15 माह बाद एक बार फिर 26 जून से प्रारंभ होगा। यह ट्रेन रांची से प्रत्येक शनिवार को रात 21.05 में तथा आरा से प्रत्येक रविवार को सुबह10 बजे खुलेगी। रांची से खुलने के बाद यह ट्रेन सासाराम में रविवार की सुबह 4.40 पहुंचेगी और आरा के लिए पांच बजे प्रस्थान करेगी। वहीं आरा से खुलने के बाद यह ट्रेन सासाराम 11.50 में पहुंचेगी व 12.10 में रांची के लिए प्रस्थान करेगी। लॉकडाउन में यह ट्रेन स्‍थगित कर दी गई थी।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

ये तीन ट्रेनें भी चलेंगी

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

ट्रेन संख्‍या 08635/ 08636 रांची-सासाराम इंटरसिटी साप्ताहिक ट्रेन भी सोमवार से शनिवार तक दौड़ लगाएगी। रांची से प्रतिदिन रात में 10.15 में तथा सासाराम से सुबह 3.40 में खुलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सासाराम के अलावा डेहरी में भी होगा, जो अप में रात के 23.23 व डाउन में सुबह 3.55 में पहुंचेगी। इसके अलावा 08103/ 086104 टाटा-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रेलवे 21 जून से प्रारंभ कर रहा है। इन तीनों ट्रेनों के परिचालन शुरू करने संबंधी अधिसूचना रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है।

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

Exit mobile version