Site icon First Bharatiya

LPG सिलेंडर खाली होने से पहले भीगा कपड़ा बता देगा कि कितनी गैस बची हैं, जानिए यह सिंपल ट्रिक

AddText 06 15 09.45.40

जब खाना बनाते वक्त बीच में ही LPG सिलेंडर की गैस खत्म हो जाती हैं तब परेशानी और बढ़ जाती है। यदि आपके पास 2 सिलेंडर है तब तो कोई बात नहीं पर जब 1 ही सिलेंडर हो और खाना बनाते वक़्त गैस खत्म हो जाए तो मुश्किल बढ़ जाती है। इसलिए आज आपको ऐसे आसान ट्रिक बताते हैं जिससे LPG सिलेंडर खाली होने से पहले ही पता चल जायेगा।

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

सबसे पहले आप भीगा हुआ कपड़ा ले और उसे LPG सिलेंडर को ढ़क दें। फिर जब आप भीगा कपड़ा हटाकर सिलेंडर को ध्यान से देखेंगे तो जिस भाग में सिलेंडर खाली होगा वहां पानी तेजी से सूख जाएगा।

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

ऐसा इसलिए होता है क्योंकी सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होता है वो गर्म रहता है इसलिए वो जल्दी सुख जाता हैं और जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा ठंडा रहता है।

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…
Exit mobile version