Site icon First Bharatiya

शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, फिर बदला Whisky और Beer की दुकान खुलने का टाइम

AddText 06 14 10.04.16

नोएडा। शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर है। कारण, अब उत्तर प्रदेश में शराब व बीयर (whisky and beer shop timings) की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी। अभी तक सामान्य बाजार व दुकानों की तरह शराब की दुकानें भी शाम 7 बजे बंद करने के निर्देश थे। लेकिन गुरुवार को आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद अब पूरे राज्य में शराब व बीयर की दुकानें सुबह 10 बजे खुलेंगी और रात 9 बजे बंद होंगी। इससे शराब व बियर विक्रेताओं को भी बड़ी राहत मिली है।

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा जारी किए गए नए आदेश में कहा गया है कि सामान्य दुकानों की तरह शराब की दुकानें सुबह 7 बजे नहीं खुलती हैं। वह सुबह 10 बजे खुलकर शाम को 7बजे बंद हो जाती थी। जिससे शराब कारोबारियों पर असर पड़ रहा था।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

इसको ध्यान में रखते हुए केवल शराब व बीयर की दुकानों को 2 घंटे की अतिरिक्त मोहलत दी गई है। जिसके चलते अब रात नौ बजे ये दुकानें खुल सकेंगी। फिलहाल रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में शराब व बीयर की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है।

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…
Exit mobile version