Site icon First Bharatiya

IAS Pushplata : ससुराल और एक बच्चे की जिम्मेदारी संभालते हुए कड़ी मेहनत से पास की UPSC परीक्षा, 80वीं रैंक हासिल कर बनी IAS अधिकारी

AddText 06 12 09.11.10

UPSC Success Story Pushplata : शादी के बाद पढ़ाई जारी रखना ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. वहीं, जब बात महिलाओं के लिए हो तो सोचना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हरियाणा की रहने वाली पुष्पलता उन लोगों के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने उभरी हैं.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

उन्होंने (Pushplata) शादी के बाद ना सिर्फ अपने परिवार और बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारियों को बखूबी उठाया बल्कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में टॉपर की सूची में शामिल होकर लोगों के लिए नजीर पेश की हैं. आइए जानते हैं पुष्पलता ने ये सफलता कैसे हासिल की.

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

पुष्पलता (Success Story of Pushplata) का जन्म रेवाड़ी के एक छोटे से गांव खुशबुरा में हुआ था उनकी शुरुआती पढ़ाई इसी में हुई थी. बुनियादी सुविधाओं से वंचित गांव की शिक्षा ज्यादा बेहतर तो नहीं थी लेकिन पुष्पलता की पढ़ने की चाह ने उनको आगे पढ़ाई करने के लिए प्रेरणा दी. गांव की शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद वो अपने रिश्तेदार के घर में रहकर पढ़ाई करने लगी. उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई घर से बाहर रहकर ही पूरी की.

पुष्पलता बताती हैं कि जिस दौरान वो नौकरी कर रही थी उस समय उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्हें दोबारा से पढ़ाई शुरू करनी पड़ी. जिससे उनको काफी दिक्कत मिली. लेकिन मेहनत और लगन के कारण उन्होंने 2017 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. इस परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया 80 रैंक हासिल हुई थी.

Exit mobile version