Site icon First Bharatiya

सरसों तेल की कीमत कम होने के बाद अब जानिए क्या हैं प्याज के नये दाम

AddText 06 05 09.05.28

सरसों तेल के भाव में नमी आने के बाद अब प्याज का तेवर चढ़ने लगा है। बीते दस दिनों में प्याज की खुदरा कीमतों में चार रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को धनबाद के खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 28 रुपये प्रति किलो रही। जबकि दस दिनों पूर्व यह 24 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी। बाजार की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और इजाफा संभव है। कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा की ओर से प्याज की कीमतों को लेकर दर जारी की गई है।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

बाजार की मानें तो पिछले दिनों आए दो चक्रवात तूफानों के कारण महाराष्ट्र में गोदाम में रखे प्याज पर बुरा असर हुआ है। अन्य राज्यों में भी खेतों में जो प्याज थी वह खराब हुई है। ऐसे में थोक मंडियों में ही प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। पुराना बाजार में प्याज के थोक कारोबारी बबन गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से ही प्याज महंगी आ रही है। इस कारण से धनबाद में इसका असर देखने को मिल रहा है।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

सलोनी सरसों तेल – 2576 रुपये प्रति 16 लीटर – 168 रुपये प्रति लीटर

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

फार्च्यून सरसों तेल – 2560 रुपये प्रति 16 लीटर – 167 रुपये प्रति लीटररिफाइन फार्च्यून तेल – 2544 रुपये प्रति 16 लीटर – 165 रुपये प्रति लीटर

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

रिफाइन महाकोश तेल – 1710 रुपये प्रति 12 लीटर – 150 रुपये प्रति लीटर

चावल मंसूरी – 2500 रुपये – 30 रुपये

चावल मिनीकट – 3460 रुपये – 40 रुपये

चावल लक्ष्मीभोग – 4200 रुपये – 45 रुपये

अरहर दाल – 9100 रुपये – 100 से 105 रुपये

मसूर दाल – 7700 रुपये – 82 से 88 रुपये

चना दाल – 6550 रुपये – 72 से 75 रुपये

मूंग दाल – 9000 रुपये – 100 से 105 रुपये

चना – 5800 रुपये – 64 रुपये

आटा – 2000 रुपये – 24 रुपये

चीनी – 3800 रुपये – 40 रुपये

आलू – 1150 रुपये – 15 से 16 रुपये

प्याज – 2200 रुपये – 28 रुपये

Exit mobile version