बंगाल की खाड़ी से बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश की तरफ शिफ्ट होने वाला यास तूफान बिहार के दक्षिण हिस्से में कमजोर हो चुका है। वह बिहार के उत्तर-पूर्व हिस्से से होते हुए देश के उत्तर हिस्से में बढ़ रहा है। इसकी वजह से पटना, गया, शेखपुरा, बेगूसराय सहित अन्य जिलों में 1 से 15 एमएम तक बारिश रिकाॅर्ड की गई।

वहीं पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर में 15 से 189 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से आर्द्रता 85 से 100 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही दिन में धूप हो रही है। साथ ही बिहार से होते हुए मध्यप्रदेश तक ट्रफ रेखा गुजर रही है।

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

इसकी वजह से बिहार के दक्षिण हिस्से पटना, गया, नालंदा, नवादा, कटिहार सहित दूसरे हिस्से में 3 से 32 एमएम तक बारिश का अनुमान है। फिलहाल, लगातार बारिश की वजह से तापमान में 9 से 12 डिग्री की गिरावट आई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल सहित बिहार के 19 जिलों में 15 से 65 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है। टर्फ लाइन गुजरने के कारण यह संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 जून को प्रदेश में मानसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश कर जाएगा। इसके बाद प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश होगी।

सभार :- dainik bhaskar

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...