Site icon First Bharatiya

मजहब और नाम को लेकर ट्रोल हो रहे पटना के खान सर, पाकिस्‍तान-फ्रांस विवाद पर वीडियो से भड़के लोग

AddText 05 27 09.11.27

इंटरनेट मीडिया स्टार और पटना के मशहूर कोचिंग गुरु खान सर आजकल विवादों में आ गए हैं। पाकिस्‍तान-फ्रांस विवाद पर जारी अपने एक वीडियो में कुछ टिप्प्णियों के बाद वे इंटरनेट मीडिया के निशाने पर हैं। उनके नाम और मजहब को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ट्विटर और फेसबुक पर दावा किया जा रहा है कि खान सर का असल नाम कुछ और है। इ‍सलिए ही वे लगातार एक खास वर्ग के विरोध में टिप्‍पणी करते हैं। उनके विवादित वीडियो को कुछ लोग इजराइल-फिलिस्तीन विवाद से जोड़कर भी हवा दे रहे हैं।

Also read: बड़ी खबर : Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट टिकट लेने से पहले…

इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय युवाओं और छात्र-छात्राओं के बीच खान सर काफी लोकप्रिय हैं। वे पढ़ाने के लिए अपने देसी स्‍टाइल की वजह से जाने जाते हैं। वे अलग-अलग समसामयिक विषयों पर विश्‍लेषणात्‍मक वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर शेयर करते रहते हैं, जिन्‍हें काफी पसंद किया जाता है। खान सर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं और इसी बेबाकी की वजह से कुछ लोग इस बार इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

Also read: सोमवार की सुबह सोने की कीमत में हुई बड़ी गिरावट जान लीजिये आपके क्षेत्र में क्या है ताजा भाव पूरी खबर…

खान सर के साथ ये विवाद उस वीडियो के बाद खड़ा हुआ जिसमें उन्‍होंने फ्रांस के विरोध में प्रदर्शन करते कुछ लोगों द्वारा मासूम बच्‍चों को आगे खड़ा किए जाने पर कटाक्ष किया। इस कड़ी में उन्‍होंने कुछ ऐसी भी बातें कह दीं,

Also read: Gold Silver Price News : अचानक बदल गया सोना चांदी का भाव.. इतना हुआ कम आगे भी कम होने की उम्मीद….

जिनसे एक बड़ा वर्ग नाराज हो गया। उन्‍होंने ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने पर सवाल खड़े किए। साथ ही कहा कि इस उम्र में जो बच्‍चे प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं वे आगे चलकर किसी चौराहे पर पंचर साटेंगे। खान सर का ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है।

Also read: Good News : बिहार में इस तिथि को इस जिले में दस्तक देने जा रही है मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जानिये…

एक वीडियो में खान सर यह कहते दिख रहे हैं कि किसी कोचिंग में नौकरी ज्‍वाइन करते वक्‍त उनकी क्षमता को देखकर संचालकों ने उनका नाम ही बदल दिया, ताकि कहीं उनसे प्रभावित होकर बच्‍चे उनके पीछे न भाग जाएं।

इसी तरह उन्‍हें खान सर नाम मिला। एक जगह वे यह कहते भी दिख रहे हैं कि बैंक के कागजात में उनका नाम अमित है। हालांकि एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने अपना पूरा नाम कभी नहीं बताया। लोग उन्‍हें अलग-अलग नामों से बुलाते हैं और इससे उन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Exit mobile version