Site icon First Bharatiya

हिमाचल में सितंबर-अक्तूबर में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

corona 1586502673

हिमाचल प्रदेश में चार माह बाद सितंबर और अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और केंद्रीय एडवाइजर का मानना है कि 3 वेब में महामारी स्ट्राइक करती है। प्रदेश सरकार ने तीसरी लहर को लेकर मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा अधीक्षकों (एमएस) और सभी सीएमओ को अलर्ट कर दिया है।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

 तीसरी लहर में 2 से 18 साल तक के बच्चों पर पर ज्यादा असर होगा। प्रदेश में अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इस लहर ने ज्यादातर 59 साल से कम लोगों को अपना ग्रास बनाया है। इस उम्र से नीचे 50 फीसदी लोगों की मौत हुई है।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

कोविड टेक्निकल टीम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ यह जानकारी साझा की है, जबकि बुजुर्गों पर इस लहर का कुछ कम असर देखने को मिला है। टीम का मानना है कि वेक्सिनेशन से बुजुर्ग का इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है। ऐसे में कोरोना इन पर अपना असर नहीं डाल पा रहा है। 

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

प्रदेश में सितंबर और अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसको लेकर अलर्ट किया गया है। कोरोना से मौत का बड़ा कारण मरीजों का घरों से अस्पताल में इलाज के लिए न आना है।  – निपुण जिंदल, निदेशक, हिमाचल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Exit mobile version