Site icon First Bharatiya

कोविड-19 फंड पर बोलीं कंगना रनौत- ‘अगर आप अमीर हैं तो गरीबों से भीख न मांगें’

Screenshot 20210519 204059 01

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए ‘महामारी से सबक’ लेने के बारे में बात की। उन्होंने एक लंबे नोट में कोरोना राहत देखभाल कोष पर अपने विचार साझा किए और लोगों से अनुरोध किया कि

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

‘अगर वे अमीर हैं तो गरीब लोगों से भीख न मांगें।’ उन्होंने लिखा कि ऐसे लोगों को पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन, बेड या दवाओं की व्यवस्था’ करनी चाहिए और किसी का जीवन बचाने में मदद करनी चाहिए।

Also read: खुशखबरी अब भागलपुर से हावड़ा के लिए मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन का सौगात इन सभी स्टेशन पर रुकेगी, जान लीजिये टाइम टेबल…

हाल ही में, कोरोना को मात दे चुकी क्वीन एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी नेगेटिव रिपोर्ट साझा करने के बाद लिखा- “दिन का विचार कुछ लोगों के लिए जटिल या बहुत विकसित हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों को ये समझ आ जाएगा। महामारी से जो सबक मिले हैं- 1) कोई भी छोटा नहीं है,

Also read: स्पेशल ट्रेन की तोहफा बेगुसराय, बरौनी, सहरसा, खगड़िया एवं छपरा समेत इन जगहों के लोगों को मिलेगी कन्फर्म सीट, जान लीजिये समय सारणी

हर कोई मदद कर सकता है लेकिन समाज में अपनी जगह, भूमिका और प्रभाव को पहचानना जरूरी है, 2) अगर आप अमीर हैं तो गरीब लोगों से फंड के लिए भीख न मांगें और 3) अगर आपका प्रभाव लोगों के लिए ऑक्सीजन, बेड या दवाओं की व्यवस्था करने की अनुमति देता है तो आप कुछ लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं।”

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

इसके अलावा, उन्होंने ‘प्रमुख व्यक्तित्वों’ को कुछ परियोजनाओं के पीछे न भागने और लोगों का समर्थन करने की भी सलाह दी। 

Exit mobile version