Site icon First Bharatiya

Indian Railways: रेलवे ने 19 मई से कैंसिल की कई ट्रेनें, इन ट्रेनों को किया वीकली, चेक करें लिस्ट

AddText 05 19 02.57.45

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने 19 मई यानी कल से कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train list) कर दिया है, वहीं कई ट्रेनों की टाइमिंग के साथ ही फेरों में भी बदलाव कर दिया है. अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यहां पर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए 19 मई se कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train list) कर दिया है,

Also read: Bihar Weather: बिहार में होने वाली है भारी बारिश, आँधी तूफ़ान के साथ बरसेंगे पत्थर जाने कुआ है मौसम विभाग का अलर्ट!

वहीं कई ट्रेनों की टाइमिंग के साथ ही फेरों में भी बदलाव कर दिया है. अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यहां पर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. उत्तर रेलवे (North Railway) की ओर से 4 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है. यह सभी सप्ताह में दो दिन की जगह एक दिन ही चलेंगी.

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

रेलवे ने किया ट्वीट

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की संख्या में कमी एवं अन्य परिचालनिक कारणों से रेलवे द्वारा निम्नलिखित रेलगाड़ियों को निरस्त करने और फेरों में कमी करने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन नंबर : 02481 – जोधपुर जं. – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल – (19 मई से रद्द)
ट्रेन नंबर : 02482 – दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल – (20 मई से रद्द)
ट्रेन नंबर : 04735 – श्री गंगानगर – अंबाला कैंट जं. स्पेशल – (19 मई से रद्द)
ट्रेन नंबर : 04735 – अंबाला कैंट जं. – श्री गंगानगर स्पेशल – (20 मई से रद्द)

इन ट्रेनों को किया गया वीकली 
ट्रेन नंबर 09613: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 19.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ बुधवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 09614: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 23.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ रविवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 09611: अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 22.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ शनिवार को चलेगी.
ट्रेन नंबर 09612: अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 20.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ गुरूवार को चलेगी.

Exit mobile version