Site icon First Bharatiya

LPG सिलेंडर पर 800 रुपए मिल सकते हैं वापस, ऐसे बुकिंग पर ही मिलेगा ऑफर

AddText 05 18 08.29.05

LPG सिलेंडर के रेट काफी चढ़ गए हैं। लेकिन एक तरीके से आप 800 रुपए का Cashback पा सकते हैं। इसके लिए आपको एक प्रोसेस अपनाना होगा। अगर उसमें गड़बड़ी हुई तो 800 रुपए का Cashback नहीं मिलेगा।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

पेटीएम (Paytm) ने रसोई गैस ग्राहकों के लिए ऑफर निकाला है। Paytm ऑफर के इस्तेमाल से आप अच्‍छा Cashback पा सकते हैं। यह ऑफर 31 मई 2021 तक रहेगा।

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

जो ग्राहक पहली बार Paytm से गैस बुकिंग करेंगे, उन्‍हें ही इसका फायदा मिलेगा। गैस बुकिंग के बाद पेमेंट करने पर Paytm Grahak को 800 रुपये का एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा। इसमें आपको 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

Paytm ऐप नहीं है तो सबसे पहले इसको Playstore से डाउनलोड कर Account बना लें।

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

Paytm में Show more पर क्लिक करना होगा।

Recharge और Pay Bill पर Click करें।

अपने गैस प्रोवाइडर को चुनें, जिसमें भारत गैस, HPCL, Indane दिया होगा।

अब अपना मोबाइल नंबर या LPG Id भरें।

इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। इसके बाद स्‍क्रैच कार्ड आ जाएगा।

Cashback लेने के लिए आपको Recharge And Pay Bills के ऑप्शन पर Click कर Book a Cylider पर क्लिक करना होगा। अब यहां आपको गैस सिलेंडर से जुड़ी तमाम जानकारियां भरनी होंगी। बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा। इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा। अगर आप उस समय स्क्रैच कार्ड को नहीं खोल पाते हैं तो Cashback and Offers Section में जाकर इसे खोल सकते हैं।

Exit mobile version