Honda Amaze Facelift
Honda Amaze Facelift

Honda Amaze Facelift: होंडा जिसके कारों के लोग काफी दीवाने है. इसी बीच दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने ग्राहकों को बहुत ही जल्द एक तोहफा देने वाली है. दोस्तों होंडा साल 2024 में अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान का न्यू जनरेशन मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है.

तग भी पढ़ें : Budget Electric Cars: कम पैसों में मिल रहा है ये इलेक्ट्रिक कारे, मिलेगा पेट्रोल के झंझट से मुक्ति

Honda Amaze Facelift
Honda Amaze Facelift

दोस्तों आने वाली होंडा अमेज (Honda Amaze) के बारे में अभी तक कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है. लेकिन इस गाड़ी के लुक और डिजाइन में बड़े बदलाव होने की पूरी उम्मीद है. होंडा अमेज (Honda Amaze) को मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार किया जाएगा. जिससे इसका डिजाइन और भी खूबसूरत लगेगा.

आपको बता दे की होंडा एलिवेट ( Honda Elevate) भी इसी इसी प्लेटफॉर्म पर बना है. बता दे की नई अमेज का डिजाइन सेम तू सेम नई सिटी सेडान से मिलता है. दोस्तों होंडा नई अमेज सहित भविष्य में आने वाली सभी कारों को होंडा सेंसिंग ADAS से जोड़ेगी.

तग भी पढ़ें : Toyota C-HR: प्रोडक्शन के लिए तैयार है Toyota C-HR, मिल रहें है ये सब फीचर्स

इसी सिस्टम के सहायता से ऑटोमेटिक हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. और होंडा के इस गाड़ी में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वही इसका इंजन 1.2L, 4-सिलेंडर का है. जो जो 90bhp की टॉप पॉवर उत्पन करता है.