Site icon First Bharatiya

सरकारी बैंक कर रहे 5 लाख घरों को नीलामी, खरीद लीजिये सस्ता में अपना घर, इस एप पर कीजिये अप्लाई

property auction

property auction

Cheapest flat-house in India: शहर हो या गाँव सभी जगह के लोगो के लिए एक अपना खुद का घर होना आज के समय में बड़ी बात हो गई है. क्योकि किराये पर कोई नहीं रहना चाहता. अगर आपके दिमाग में भी नया घर लेने की बात उठ रही है तो यह खबर आपके लिए जरुरी हो सकता है. दरअसल देश की सभी सरकारी बैंक जब्त किये हुए लगभग 5 लाख घरो को नीलाम (Property E – Auction) करने जा रही है.
यह भी पढ़े: सरकारी बैंक लाया जब्त घरों की नीलामी, कौड़ी का भाव बिक रहे 4BHK Flat, Property Flat Auction यहाँ करें आवेदन,

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

Property का डॉक्यूमेंट होगा लफड़ा मुक्त

लफड़ा मुक्त प्रॉपर्टी खरीदना आज के समय में बहुत कठिन हो गया है. ऐसे में अगर सरकारी बैंक आपको खुद एक अच्छी प्रॉपर्टी का मालिक बना दे तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. यह एक ऐसी घर की खरदारी होगी जिसमे धांधली होने की संभवना न के बराबर होगी. सभी सरकारी बैंक के तरफ से एक मोबाइल एप (Car Auction) लांच किया जा रहा है. जिस पर सभी 5 लाख घर का इनफार्मेशन दिया रहेगा.

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

बैंक लांच कर रही है मोबाइल एप

सरकार एक Property E – Auction mobile एप्लीकेशन डेवेलोप कर रही है, जिस पर समय से लोन के क़िस्त न चुकाए जाने के बाद जब्त किये गए घर की जानकारी दी जाएगी. ये जानकारी सभी पब्लिक को आसानी से उपलब्ध होगी. बिलकुल एक प्रॉपर्टी पोर्टल की तरह . वहां पर आप अपने हिसाब से अपने लोकेशन की प्रॉपर्टी को सर्च करके के सरकार को खरीदने की सुचना दे सकते है.
यह भी पढ़े: नीलामी फ्लैट सस्ते में ख़रीदे, आम्रपाली बिल्डर 263 करोड़ की संपत्ति नीलामी, फ्लैट, दुकान शामिल, यहाँ करे अप्लाई

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

Property Auction

खरीदने से पहेल फोटोज और विडियो भी देखे

इस एप पर घर की सभी डॉक्यूमेंट , लोन सम्बन्धी डिटेल्स , विडियो एवं फोटोज भी उपलब्ध होगी. देश की सभी सरकारी बैंक द्वारा बनाये गए जब्त किये गए घर का यह एप सभी तरह के इनफार्मेशन रखेगा. दरअसल कई लोग घर बैंक से लोन लेकर खरीद लेते है, लेकिन समय से लोन का क़िस्त नहीं चूका पाते है तो , बैंक उनके घर को अपने अधीन ले लेती है.
यह भी पढ़े:

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

eBkray पोर्टल भी है कार्यरत

हालाँकि साल 2019 में एक ऐसा ही पोर्टल चालू किया गया था. जिसका नाम  eBkray  था. इस  eBkray  प्रॉपर्टी पोर्टल पर देश के सभी सरकारी बैंक द्वारा जब्त किये गए प्रॉपर्टी की सुचना का लिंक रहता है. नीलामी वाली प्रॉपर्टी की जानकारी के लिए उस लिंक पर क्लिक करके सम्बन्धी नीलामी की जानकारी पा सकते है.

Exit mobile version