Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: फुल टाइम नौकरी के साथ साइड से करती थी UPSC की तैयारी कड़ी मेहनत के दम पर हाशिल की 57वीं रैंक बनी आईएएस अधिकारी

ias officer

ias officer

IAS Success Story: दोस्तों किसी भी बड़े लेवल की परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपके पास टाइम का होना बहुत जरूरी है जी हाँ दोस्तों अगर आपके पास टाइम होगा तभ तो आप उस परीक्षा के लिए तैयारी कर पायेंगे. आज के इस खबर में हम एक ऐसे आईएएस अफसर के बारे में बात कर रहे है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार दो बार मिली असफलता,फिर तीसरे प्रयास में मेहनत कर, बने आईएएस अफसर,जम्मू कश्मीर के रहने वाले अभिषेक.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

yashni nagarajan ias

IAS Success Story in hindi: जिन्होंने अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ शुरू की थी यूपीएससी की तैयारी लेकिन लगातार तीन बार मिली असफलता से पूरी तरह टूट गई मनोबल चौथे प्रयास में 57वीं रैंक के साथ पास की यूपीएससी की परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी दोस्तों दरअसल हम जिस आईएएस अधिकारी के बारे में बात कर रहे है उसका नाम Yashni Nagrajan है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: कंप्यूटर पर घंटों काम करना नहीं चाहती थी, नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, बनी आईएएस अफसर.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

IAS Success Story Yashni Nagrajan: यूपीएससी में सफलता मिलने एक बाद Yashni Nagrajan बतलाती है की मेरे लिए यूपीएससी का सफर उतना आसान नहीं था. फुल टाइम जॉब के साथ अलग से पढाई के लिए टाइम देना होता था वो कहती है की मैं अपनी नौकरी करने के अलावा 4 से 5 घंटा पढाई करती थी. वो समय मेरे लिए कम था लेकिन उसी में हम बेहतर करने की कोशिश करते थे.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: निरंतर दो बार एग्जाम में सफल होकर बनी आईएएस अधिकारी, अमृतशर की नवनीत,ग्रेजुएशन के समय ही सोच लिया था

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

दोस्तों Yashni Nagrajan आरबीआई में जॉब करती थी Yashni Nagrajan का कहना है की हमें कभी भी आगर असफलता हाथ लगे तो उससे घबराना नहीं है बल्कि और मेहनत करनी है और जिस वजह से हमें असफलता मिली है उस पर मेहनत करनी है. आपको बता दूँ की तीसरे बार में Yashni Nagrajan को 834वां रैंक मिला था लेकिन इससे वो संतुष्ट नहीं थी इसीलिए वो चौथी बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई और इस बार उसे 57वीं रैंक मिला.

Exit mobile version