Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: मोबाइल से पढ़कर बनी आईएएस अधिकारी UPSC की परीक्षा पास करने के बाद बताई कैसे की उन्होंने तैयारी

y5yh6ryh

IAS Success Story: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हाशिल कर लेना कोई साधारण बात नहीं इसके लिए अभ्यार्थी को कई महीने पहले से तैयारी करनी होती है. दोस्तों यूपीएससी की तैयारी को एक तपस्या के समान माना जाता है. इस परीक्षा में पुरे भारतवर्ष के अभ्यार्थी भाग लेते है.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

वो कहते है न की मेहनत करने वाले लोगों की कभी हार नहीं होती ये बिलकुल सही और सटीक लाइन है. आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे अभ्यार्थी के बारे में जो अपने जीवन में कई बार देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ एग्जाम यूपीएससी में कई बार फेल हो गई लेकिन उसके बाद भी वो हार नहीं मानी.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

और आख़िरकार साल 2019 में वो आईएएस अधिकारी बन ही गई. जी हना दोस्तों हम बात कर रहे है सर्जना यादव के बारे में जो बेहद तेज तरार आईएएस अधिकारी है सर्जना यादव भारत के सबसे अच्छे ईमानदार एवं कर्मठ आईएएस अधिकारी के रूप में देखी जाती है.

Exit mobile version