Site icon First Bharatiya

IPS Akshat Kaushal: मात्र 14 दिन की तैयारी में पास की UPSC बनी IPS अधिकारी एक घटना ने बदल दी पूरी जिंदगी

juyjyuj

IPS Akshat Kaushal: दोस्तों आईपीएस और आईएस बनना उतना आसान नहीं है आज के समय में गर पढने-लिखने वाले युवाओं की चाहत होती है की वो भी बड़े अधिकारी बने आज के इस खबर में हम जिस अधिकारी के बारे में बात कर रहे है उनका नाम Akshat Kaushal है चलिए जानते है उनके बारे में…

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

दोस्तों जितना आसान लोग सोचते है उतना होता नहीं है आईएएस और आईपीएस बन जाना इसके लिए लोगों को बहुत कड़ा परिश्रम करना होता है. तब जाकर उनको ये सफलता हाथ लगती है. अक्षत कौशल(Akshat Kaushal ka ghar kaha hai) को पांचवीं प्रयास में यह सफलता उसे हाथ लगी.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

दोस्तों अक्षत कौशल(Akshat Kaushal struggle life) को एक दो बार नहीं बल्कि पुरे चार बार यूपीएससी की परीक्षा में असफलता मिली लेकिन इतने असफलता के बाद भी वो निराश नहीं हुए और लगातार मेहनत करते रहे उन्होंने अपने जीवन का सीधा लक्ष्य बनाया यूपीएससी को और आखिरकार पांचवें पर्यास में सफलता हाशिल कर ही लिया.

दोस्तों अक्षत बताते है की उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी में आखिरी के 14 से 15 दिन की तैयारी उन्होंने पुरे ऑल इंडिया में यूपीएससी जैसे देश के सबसे कठिन परीक्षा में 55वां रैंक हाशिल किया और सबको ये बता दिया की आखिर प्रस्थिति कितना भी आपके विपरीत क्यूँ न हो बस आपके हौसले बुलंद होने चाहिए.

Exit mobile version