Site icon First Bharatiya

IAS Junaid Ahmad – दोस्त यार बोलते थे यूपीएससी की परीक्षा तेरे बस की बात नहीं, अपनी मेहनत के दम पर हाशिल किया तीसरा रैंक

5fgbf

दोस्तों अगर आपके अंदर कुछ पाने की जिद्द है तो आपको दुनिया की कोई ताकत उसे पाने से नहीं रोक सकता बस आपका हौशला बुलंद होना चाहिए. इसका जीता जागता उदाहरण है आईएस जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में तीसरा रैंक हाशिल किया है.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

Image Credit – Twitter

दोस्तों हम आज के इस खबर में जिस शख्स के बारे में बात करने वाले है उसका नाम जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) है और वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मूल रूप से रहने वाले है. दोस्तों जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) काफी साधारण परिवार से आते है और यह पढने में भी एवरेज स्टूडेंट ही थे.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

Image Credit – Twitter

दोस्तों जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) के जीवन में काफी मुसीबतें आई लेकिन उन्होंने उसका मुकाबला डटकर किया. और कभी भी परेशानियां को अपने पढाई के प्रति बाधा नहीं बनने दिया. जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) को एक बार में सफलता नहीं मिली बल्कि 1 2 बार नहीं पुरे चार बार जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) को असफलता हाथ लगी.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Image Credit – Twitter

दोस्तों बार-बार असफलता हाथ लगने के बाद जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) को उनके सभी दोस्त यार भी उन्हें ये कहने लगे की यूपीएससी तुम्हारे बस की बात नहीं तुमसे नहीं हो पायेगा यूपीएससी को वही बच्चे क्रैक कर पाते है जो बचपन से ही टॉपर रहते है एवरेज बच्चे की यह बस की बात नहीं है.

Image Credit – Twitter

लेकिन इन सभी बातों को जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) ने इगनोर किया और हिम्मत नहीं हारी और माता-पिता के सपने को साकार किया और यूपीएससी जैसे इंडिया लेवल की परीक्षा में तीसरा रैंक हाशिल किया. जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) बताते है की अगर आप मोबाइल का सही ढंग से इस्तेमाल करेंगे तो मोबाइल भी पढने का बहुत बड़ा आज के समय में साधन है.

Image Credit – Twitter

जुनैद अहमद (Junaid Ahmad) पढने में थे एवरेज स्टूडेंट यूपीएससी में लाये तीसरा स्थान

Image Credit – Twitter

Exit mobile version