Site icon First Bharatiya

एग्जाम देने जा रही अकेली लड़की रास्ता भटकी बिच सड़क पर रोने लगी, पुलिस ने किया मदद पंहुचाया समय पर एग्जाम सेंटर

ouykyukoy

दोस्तों आज के समय में जहाँ सभी लोगों को पुलिस के उअपर से धीरे-धीरे विशवास उठते जा रहा है वहां कोलकाता पुलिस ने ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसे सुन आप भी उनकी तारीफ़ करने लगेंगे चलिए जानते है क्या है पूरी मामला….

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

Image Credit – Indiatimes

दरअसल दोस्तो कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देख आप भी उनका तारीफ़ करने लगेंगे दरअसल एक लड़की जा रही थी एग्जाम देने लेकिन वह रास्ता भटक और रास्ता भटकने के कारण और परीक्षा सेंटर तक नहीं पंहुच पा रही थी.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

Image Credit – Indiatimes

जिसके बाद वह बहुत घबरा भी गई थीं लेकिन यहाँ पर कोलकाता पुलिस के जवान ने सूझ-बुझ दिखाया और उस लड़की को न सिर्फ रास्ता बताया बल्कि अपने गाडी पर बिठाकर उसको समय से एग्जाम सेंटर पर भी पंहुचाया और वह लड़की सही से एग्जाम भी दे पै उसके बाद वह लड़की ने पुलिस वाले को धन्यवाद कहा.

Exit mobile version