Site icon First Bharatiya

गर्व: जब बड़े अधिकारी बनकर अपने बचपन के सरकारी स्कूल के टीचर के पैर छुआ तो ख़ुशी से दिया ₹1100 रुपया देखे विडियो

jkuiky

इस दुनिया में तिन लोगों को भगवान् का दर्ज़ा दिया गया अहि डॉक्टर, माता-पिता और तीसरा शिक्षक को कहा जाता है की शिक्षक की हमारे समाज की वो आइना है जो हमें सही मार्ग से अवगत करवाते है आज के इस खबर में हम आपको एक शिक्षक और उसके छात्र के एक इमोशनल स्टोरी बतायेंगे.

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

Image Credit – Tweeter

दोस्तों सभी शिक्षक का एक सपना होता है की हमारे स्टूडेंट भी पढ़-लिखकर अच्छे पद पर जाए और समाज को बदले. और जब कोई शिक्षक का छात्र कोई अच्छे पद हाशिल कर लेता है और पुरे दुनिया में उसका नाम होता है तब उस शिक्षक का छाती गर्व से चौड़ा हो जाता है.

Image Credit – Tweeter

दरअसल कुछ दिनों से एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिस अधिकारी एक शिक्षक को पैर छूकर प्रणाम करते नज़र आ रहे है और शिक्षक उसको कुछ पैसे डे रही है वहीँ दोनों कुछ बाते भी करते नज़र आ रहे है | आप भी देखिये वो विडियो निचे दी गई है |

Image Credit – Tweeter

यहाँ देखे विडियो 👇

दोस्तों इस विडियो में एक पुलिस ऑफिसर अपने बचपन के टीचर को पैर छू कर उनसे आशीर्वाद ले रहा है और टीचर भी बड़े गर्व के साथ उसको आशीर्वाद डे रही है | और अपने क्लास में बैठे हुए बच्चो को भी मोटीवेट कर रही है वहीँ टीचर ने 1100 रूपये भी अपने छात्र को दिए है |

Image Credit – Tweeter

दोस्तों इस विडियो को अभी तक करोड़ो लोगों ने देखा है और सभी लोगों ने अपनी-अपनी राय दिया है बाकी इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हलांकि ये भी बताया जा रहा है की ये विडियो पुराने है.

Image Credit – Tweeter

Exit mobile version