Site icon First Bharatiya

पुलिस हवलदार के दो जुड़वा बेटे साथ-साथ बने अफसर, एक बेटा बना SDM तो दूसरा नायब तहसीलदार

AddText 03 08 10.53.09

आज हम UP के एक पुलिस हवलदार के दो अनमोल रतन यानी उनके दो जुड़वा बेटों की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं,

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

जिन्होंने UP PCS परीक्षा 2019 (UPPSC PCS Result 2019) में सफलता प्राप्त करके इतिहास रचा है।

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

हवलदार अशोक कुमार यादव मथुरा की थाना कोतवाली में डयूटी देते हैं,

उनके बेटों में से एक बेटा SDM बना और दूसरा बेटा बना नायब तहसीलदार (Nayab Tahsildar) ।

दोनों बेटों के बड़े अफसर बन जाने से उनके परिवारवाले बहुत प्रसन्न हैं।

दो-दो बेटों के एक साथ कामयाबी हासिल करने से मानो हवलदार पिता को जुड़वा ‘मेडल’ मिल गया हो।

कॉन्स्टेबल कहते हैं कि उनके लिए यह बहुत अधिक प्रसन्नता की बात है

कि उनके बेटे उनसे भी बड़े अफसर बन गए हैं। एक पिता के लिए बच्चों की सफलता से ज़्यादा बड़ी कोई भी ख़ुशी नहीं होती है।

मोहित और रोहित दोनों ही पढ़ाई में तो होशयार थे ही, इसलिए उन्होंने B. Tech करने के बाद सिविल सेवाओं में जाने का सोंचा।

फिर उन दोनों भाइयों ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहते हुए तैयारी पूरी की।

हालांकि पहले बार में उन्हें सिविल परीक्षा में कामयाबी नहीं मिली थी।

फिर उन्हें सफलता मिली, एक बेटा 30वीं रैंक से और दूसरा बेटा 36वीं रैंक से पास हुआ

इसलिए अब उनके आस पड़ोस में और घर परिवार में सब जगह ख़ुशी का माहौल है,

सभी लोग मथुरा पुलिस थाने में उन्हें बधाई देने भी आए।

खास बात यह भी है कि रोहित और मोहित ने एक दफा UPSC का एग्जाम भी दिया है।

इस परीक्षा में एक भाई मेन्स में और दूसरा भाई इंटरव्यू तक पहुँच पाए थे।

अब वे आगे IAS ऑफिसर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

Exit mobile version