Site icon First Bharatiya

gold price : सोना-चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव, जल्दी से चेक करें क्या है लेटेस्ट रेट?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 28

सोना-चाँदी भाव : अभी शादी विवाह का सीजन चल रहा है और इस सीजन में सोना चाँदी की बिक्री अधिक होती है | और कई बार इस समय दाम घटते भी है और कई बार बढ़ भी जाते है | ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सोने की कीमत में गिरावट दिख रही है, जबकि चांदी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. आज वायदा बाजार में चांदी  59 हजार के आसपास ट्रेडिंग कर रही है, जबकि सोने का भाव 50,500 के आसपास बना हुआ है |

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

क्या है सोने-चांदी का भाव?

Also read: बिहार में नहीं है बिजली की कोई कमी हर लोगों को पूरा मिल रहा बिजली अप्रैल महीने में दर्ज हुआ अजूबा रिकॉर्ड 8000 मेगावाट तक जा सकती बिजली की डिमांड!

आज सुबह मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 38 रुपये घटकर 50,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी का वायदा भाव 76 रुपये बढ़कर 59,137 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. हालांकि गोल्ड की ट्रेडिंग की शुरुआत 50,740 के स्‍तर पर हुई थी, लेकिन मांग में कमी आने से कीमतें और नीचे चली गईं, जबकि चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत सुबह 59,200 रुपये के भाव पर खुलकर हुई थी. खबर लिखे जाने के समय सोने की कीमत 50,685 पर ट्रेड कर रह है |

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

ग्‍लोबल मार्केट में क्या है भाव?

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

आज वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट ही दिख रही है. आज अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,816.30 डॉलर प्रति औंस पर है, जबकि चांदी का हाजिर भाव 20.71 डॉलर पर है.

रिकॉर्ड हाई से 5,500 नीचे सोना

आपको बता दें कि इस समय सोना अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 5,000 से ज्यादा सस्ता कारोबार कर रहा है. सोना 56,200 के स्तर पर पहुंच गया था, जबकि अभी सोने की कीमत 50,685 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Exit mobile version