Site icon First Bharatiya

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत शादी शुदा लोगों को हर माह मिलेंगे 5000 रूपये जानिये पूरी डिटेल्स

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 36

दोस्तों अगर आप भी शादी शुदा है तो ये खबर आपके लिए खास है क्योंकि इस खबर में हम आपको बताने वाले है एक शानदार पोस्ट ऑफिस के स्कीम के बारे में जी हाँ दोस्तों अगर आप भी बिना जोखिम के लाभ और बचत चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। शेयर बाजार में मुनाफा ज्यादा है, लेकिन जोखिम भी बहुत है। ऐसे में आपको निवेश का ऐसा विकल्प चुनना चाहिए जिसमें आपका पैसा सुरक्षित हो और आपको गारंटीड रिटर्न मिले।

Also read: उमस भरी गर्मी के बीच अच्छी खबर बिहार के इन 10 से अधिक जिला में होगी मुसलाधार बारिश, जाने कब?

Post Office से मिलेगा अच्छा रिटर्न : डाकघर मासिक आय योजना (पोस्ट ऑफिस एमआईएस) एक ऐसी सुपरहिट छोटी बचत योजना है, जिसमें आपको केवल एक बार पैसा जमा करना होता है। एमआईएस खाते की परिपक्वता अवधि भी केवल 5 वर्ष है।

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

यानी पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी। डाकघर (POMIS) योजना में एकल और संयुक्त दोनों खाते खोले जा सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खोला जा सकता है। आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। अब आईये बतलाते है क्या है इस खाता के खुलवाने का फायदा

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

MIS में कई लाभ उपलब्ध हैं

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मासिक आय योजना पर सालाना 6.6% ब्याज मिल रहा है. इसका भुगतान हर महीने किया जाता है। आपको पता होना चाहिए कि कोई भी भारतीय नागरिक डाकघर मासिक आय योजना में निवेश कर सकता है। डाकघर एमआईएस योजना की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष है, समय से पहले बंद हो सकता है। हालाँकि, आप जमा करने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं।

Exit mobile version