Site icon First Bharatiya

यात्रिगन कृपया ध्यान दे! बिहार से गुजरने वाली 15 से अधिक ट्रेने रद्द रहेंगी आज देख लीजिये नाम

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 8

अगर आप भी हाल ही में कहीं ट्रेन से यात्रा करने वाले है तो आपके लिए ये खबर बेहद ही खास है क्योंकि रेलवे ने पुरे 9 जोड़ी ट्रेन रद्द कर दी है | बताते चले की बिहार के मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली बुधवार को डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेने रद्द रहेंगी। इनमें महानगरों व प्रमुख शहरों से आने वाली ट्रेनें शामिल है।

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

ट्रेनों में गाड़ी 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर से खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहिद एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर, 15708 अमृतसर-कटिहार,15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15274 आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस,

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

15212 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 15280 आनंदविहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 02563 सहरसा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल, 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल रद्द रहेंगी।

Also read: ट्रक पर रखा था हवाई जहाज उसे देखने के लिए सड़क पर जुट गई भारी भीड़, लोग बोले जिंदगी में पहली बार इतना पास से देखे है!

बताते चले कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य को लेकर 8 जून तक अलग-अलग दिन करीब 48 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया था। इधर, बुधवार को गोंडा से खुलने वाली गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मऊ से किया जाएगा।

जबकि, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 240 मिनट पुनिर्धारित कर चलाई जाएगी। वही, बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 120 मिनट पुननिर्धारित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा, नई दिल्ली से खुलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट पुननिर्धारित कर चलाई जाएगी।

Exit mobile version