Site icon First Bharatiya

रेलवे ने लोगों को दी बड़ी सुविधा अब आप अपने शादी में बारात के लिए बुक कर सकते है ट्रेन

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 3

अभी शादी का सीजन चल रहा है | जैसा की आप सबको पता है शादी में बहुत सारी रस्मे होती है | जिनमे एक रस्म ये भी होती है की लड़के वाले लड़की के यहाँ जाते है बारात लेके अक्सर सभी लोग अपने बाराती को सुविधा के चलते कार बुक करते है बस बुक करते है | लेकिन अब आपको बता दे कि रेलवे अपनी और से यात्री को एक और सुविधा देने जा रही है | अब आप अपने शादी में बारात के लिए ट्रेन भी बुक करा सकते है |

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

जिससे आपकी बारात को सुविधा होगी | बारात कितनी भी दुरी का क्यों न हो आप ट्रेन बुक करा सकते हैं | लेकिन बुक कराने से पहले ये बात आपको समझ-जान लेनी है कि जहाँ के लिए आप बुक करा रहे है | वहाँ रेल-रूट का होना बहुत ज़रूरी है | रेल रूट नहीं होने पर ट्रेन वहां नहीं जा पाएगी |

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

कैसे कराएं बुक :

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस जगह ट्रेन बुक करना चाहते हैं वह रेल रूट पर हो। इसके लिए आपको सीधे IRCTC से संपर्क करना होगा। हर साल अलग-अलग ट्रेनों में 100 से ज्यादा कोच बुक किए जा सकते हैं। कुछ जरूरी दस्तावेज देने के बाद आप बारात के लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

कितना आता है खर्चा :

अगर आप भी सोच रहे है कि शादी में बारात के लिए ट्रेन बुक कराए तो इसके लिए आपको 50 हजार रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप पूरी ट्रेन की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18 कोचों के लिए कुल 9 लाख रुपये देने होंगे। इसके अलावा 7 दिन बाद हर कोच के लिए 10 हजार रुपये हॉल्टिंग चार्ज अलग से देना होगा। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और कोचों की बुकिंग को लेकर कई नियम बनाए हैं। आप जो ट्रेन बुक करेंगे उसमें 18 से 24 कोच होंगे।

ट्रेन बुक कराने के लिए ज़रूरी कागजात :

Exit mobile version