Site icon First Bharatiya

सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए खुशखबरी! अब 9% ब्याज के साथ लौटेगा आपका पूरा पैसा, कोर्ट का बड़ा आदेश

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5

अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है जी हाँ दोस्तों आज इस खबर में आपको बताने वाले है कि सहारा इंडिया आपका पैसा कब लौटाएगी और इस मुद्दे पर कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया है | दरअसल, उपभोक्ता पारितोष आयोग ने सेवा में त्रुटि पाते हुए सहारा इंडिया (Sahara Indian) के शाखा प्रबंधक तथा सहारा इंडिया को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ के निदेशक को एकल या संयुक्त रूप से जमा 5 लाख 81 हजार 500 रुपये का भुगतान 9% ब्याज के साथ करने का आदेश दिया है।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

वहीँ आपको बता दे कि सहारा के एक निवेशक जिसका नाम मोहम्मद सलीम है उसने सहारा ए सलेक्ट योजना में 50 – 50 हजार रुपये के दस फिक्स 18 माह के लिए 15 मार्च 2019 को किया था। परिपक्वता पर उन्हें पांच लाख 81 हजार 500 रुपये का भुगतान मिलना था। निर्धारित तिथि को सहारा इंडिया ने उनके परिपक्व राशि का भुगतान नहीं किया। इसके बाद उन्होंने उपभोक्ता परितोष आयोग में वाद दाखिल किया।

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

सूचना निर्गत होने के बाद सहारा इंडिया की तरफ से हाजिर उनके वकील ने कहा कि मो. सलीम ने सोसाइटी के बाइलाज को पढ़ने के बाद सोसायटी की सदस्यता ली थी। वे सोसाइटी के सदस्य थे। इसलिए वह उपभोक्ता होने का दावा नहीं कर सकते हैं।सहारा समूह का बयान सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार द्वारा सहारा समूह से जुड़ी चार सहकारी समितियों द्वारा उनके द्वारा एकत्र किए गए 86,600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा जांच की मांग के बाद आया था।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….
Exit mobile version