Site icon First Bharatiya

अब बाइक में पेट्रोल इंजन की जगह बैट्री लगवा रहे हैं लोग! जानें- कितना आता है खर्चा?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 8

दोस्तों ये दौर अभी महंगाई का चल रहा है महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है चाहे पेट्रोल-डीजल हो या कच्चा तेल सभी चीजों के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है इसी को देखते हुए लोग अब पेट्रोल डीजल से चलने वाले बाइक लेने से कतरा रहे है | जी हाँ दोस्तों अब लोग पेट्रोल के बढ़ते कीमत से परेशान होकर अपने गाड़ी में से पेट्रोल इंजन को हटवा रहे है | और उसके जगह पर बैट्री लगवा रहे है | बैट्री लगवाने का सीधा मतलब हुआ कि अब उसमे पेट्रोल-डीजल डलवाने की कोई जरूरत नहीं है |

Also read: बिहार में नहीं है बिजली की कोई कमी हर लोगों को पूरा मिल रहा बिजली अप्रैल महीने में दर्ज हुआ अजूबा रिकॉर्ड 8000 मेगावाट तक जा सकती बिजली की डिमांड!

बैट्री लगने के बाद गाड़ी बिजली से चलेगी | और इसे पेट्रोल डलवाने की जगह चार्ज करना होगा | तो आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से कि कैसे होता है कन्वर्ट पेट्रोल इंजन से बैट्री में और कितना आता है खर्चा जानीते है इसके बारे में पुरे डिटेल से एस अकरने से लोगों को काफी फायदा हो रहा है पहले की अपेक्षा लेकिन…..आपको बता दें कि ऐसा करना गलत है और ऐसा करने पर आपको जुर्माना भी भरना पर सकता है |

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

कैसे होता है कन्वर्ट ?

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

बताया जा रहा है कि पेट्रोल इंजन को वाली गाड़ी में बैट्री लगवाने के लिए सबसे पहले गाड़ी में से गियर बॉक्स निकाल लिया जाता है | और फिर उसके बाद बाइक का कंट्रोल सीधा एक्सलेटर से कर दिया जाता है | इससे आपकी बाइक एक तरह स्कूटी की तरह काम करेगीहालांकि, इस तरीके स्कूटी का इंजन चेंज नहीं किया जा सकता है, इसके लिए काफी बदलाव करना होता है. बताया जा रहा है कि इससे खर्चा भी काफी आता है

Also read: स्पेशल ट्रेन की तोहफा बेगुसराय, बरौनी, सहरसा, खगड़िया एवं छपरा समेत इन जगहों के लोगों को मिलेगी कन्फर्म सीट, जान लीजिये समय सारणी

कितना रुपया लगता है कन्वर्ट करबाने में :

दोस्तों खर्चे की बात करें तो इसको कन्वर्ट करने में सब तरह की खर्च बताई जा रही है | सब तरह की खर्च का मतलब हुआ आप जैसा बैट्री लेंगे वैसा पैसा आपको चुकानी पड़ेगी वहीँ एक मैकेनिक का दावा है कि एक बाइक का जो अधिक से अधिक 70 किलोमीटर तक की स्पीड दे सकती है उसका खर्च 10 हजार रुपया के आस-पास आया है पेट्रोल-इंजन से बैट्री इंजन लग्बाने में…..

कितना होगा फायदा?

अगर वहीँ हम इसके फायदे की बारे में बात करें तो आप अगर अपनी बाइक को पेट्रोल इंजन से बैट्री इंजन में कन्वर्ट करवाते है तो ये फायदा होगा की आपको पेट्रोल नहीं दलवानी होगी और आप इसे डेढ़ से दो घंटे चार्ज करके 40 से 50 किलोमीटर की सफ़र आसानी से कर सकते है | वहीँ बताया जा रहा है कि अगर आप बैट्री को पूरी तरह फुल चार्ज कर दे तो आप 300 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकेंगे हलांकि ये बैट्री पर निर्भर करता है कि आपकी बैट्री की क्षमता क्या है | उसके हिसाब से बाइक भी सफर तय करेगी |

नोट : इसी तरह के और भी न्यूज़ देखने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें |

Exit mobile version