aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 36

दोस्तों अभी के समय में हर कोई चाहता है की मेरा आने वाला कल अच्छा हो इसी को देखते हुए सभी लोग अपनी कमाई में से कुछ न कुछ भविष्य के लिए कहीं न कहीं सेव करते ही है | जिससे आने वाले समय में पैसो के कारण मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े एस एमे अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए लोग एंसोरेंस कंपनियों जैसी संस्था में पैसा रखते है | लेकिन अभी हाल ही में एक मामला बहुत जमकर बवाल मचा हुआ है वह है सहारा इंडिया का जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि सहारा इंडिया के ग्राहकों का सहारा कंपनी पर आरोप है कि समय पूरा होने के बाबजूद भी सहारा पैसा अपने ग्राहकों को नहीं दे रहा है |

Also read: सफ़र कीजिये वन्दे भारत एक्सप्रेस से बचाएगी आपको पुरे 50 मिनट का समय, इस रूट पर होने जा रही है शुरू

और वहीँ आपको बता दे कि एक मामला बिहार के गोपागंज से सामने आया है जिसमें गोपालगंज जिला उपभोक्ता पारितोष आयोग ने सेवा में त्रुटि पाते हुए सहारा इंडिया की सासामुसा शाखा के शाखा प्रबंधक तथा सहारा इंडिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ के निदेशक को एकल या संयुक्त रूप से जमा 5 लाख 81 हजार 500 रुपये का भुगतान करने की बात कही गई है साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि 9 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करने का आदेश दिया |

Also read: बड़ी खबर : Muzaffarpur से Anand Vihar के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन को लेकर आया बड़ा अपडेट टिकट लेने से पहले…

दरअसल यह पूरा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र का है जहां सासामुसा गांव के रहने वाले मो. सलीम ने सहारा कंपनी के सहारा ए सलेक्ट योजना के तहत 50-50 हजार रुपये के दस फिक्स 18 महीने के लिए जमा किया था. उन्होंने यह पूरी राशि 15 मार्च 2019 तक जमा की. उनके प्रिमियम की पूरी मैच्यूरिटी जब समाप्त हुई तो कंपनी को 5 लाख 81 हजार 500 रुपये भुगतान करने थे लेकिन कंपनी ने भुगतान नहीं किया इसके बाद निवेशक ने कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता आयोग में वाद दाखिल कर दिया |

Also read: Good News : बिहार में इस तिथि को इस जिले में दस्तक देने जा रही है मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जानिये…

Also read: खुशखबरी : बिहार में एका-एक इतना रुपया सस्ता हुआ डीजल और पेट्रोल जानिये क्या है ताजा कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...