Site icon First Bharatiya

अच्छी खबर : गर्मी को देखते हुए रेलवे चलाएगी चार स्पेशल ट्रेन, इस तारीख से शुरू होगा सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 30

दोस्तों मार्च का महीन आ बीत चूका है अप्रैल भी आधा खत्म हो चूका है | अब मौसम भी करवट ले चुकी है | गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है | कुछ दिनों में गर्मी की छुट्टी सभी जगह होने वाली है | अब छुट्टी में सभी लोग घुमने को उत्सुक रहते अहि बाहर रहने वाले लोग घर आते है और सबसे खास बात है जो कि अब बिहार में लगन मतलब शादी बियाह का समय भी शुरू हो गया | अब ऐसे में यात्रिओ की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने चार और एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है |

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

गर्मियों की छुट्टी अब शुरू होने वाली है। ऐसे में गर्मियों की छुट्टी में घूमने वाले लोगों की तादाद ज्यादा है। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में लोग दूर से अपने गांव तो कोई अपने घर से दूर घूमने जाते हैं। इस दौरान रेलवे ने यात्रियों को सुविधा को देखते हुए 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

बता दे कि समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच एक समर स्पेशल 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 अप्रैल से 9 जून के बीच प्रत्येक रविवार और गुरूवार को चलाई जाएगी. वहीं समस्तीपुर से यह ट्रेन 11 अप्रैल और 10 जून को प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी.

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी.

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए रेलवे ने पुणे और दानापुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 13 अप्रैल से 08 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी. वहीं दानापुर से यह ट्रेन 15 अप्रैल से 10 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.

वहीँ गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से बुधवार को 21.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से शुक्रवार को 06.30 बजे खुलकर शनिवार को 18.45 बजे पुणे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी.

Exit mobile version