Site icon First Bharatiya

आईपीएल में चला इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी बिहार के लाल ईशान किशन का बल्ला

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 20

26 मार्च से आईपीएल के सबसे बड़े त्यौहार में से एक त्यौहार आईपीएल की शुरूआत हो गई है | दुसरे दिन का मैच मुंबई और दिल्ली के बीच था जो मैच काफी ही रोमांचक मैच रहा और आखिर में उस मैच में दिल्ली ने जीत हाशिल कर ही ली | बता दे की इशान किशन के नवाद 81 रन के पारी के बदौलत मुंबई ने 177 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दिल्ली ने ललिटर अक्षर की 75 रनों के पारी के बदौलत 10 गेंद रहते ही मैच जीत ली |

Also read: Bihar Weather Update : बिहार के लोगों को मिलने वाली है गर्मी से राहत इस तारीख को होगी मुसलाधार बारिश, भारी वज्रपात के साथ गिरेंगे ओला पत्थर जाने…

वहीँ मुंबई के तरफ से मुंबई के कप्तान रोहित और सलामी बल्लेबाज़ एवं मुंबई के विकेट कीपर ईशान किशन ने मुंबई को बेहतरीन शुरुआत दिया बता दे की दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी निभाई | रोहित शर्मा अर्ध शतक से चुक गए लेकिन ईशान किशन ने 34 गेंदों पर हाफ सेंचुरी पूरी की |और लगातार 3 अर्ध शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए बता दे कि इससे पहले ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर और dicock ने कर दिखाया है | मुंबई के तरफ से कल के मैच में सबसे बढ़िया बैटिंग ईशान किशन के तरफ से देखने को मिला | ईशान किशन ने नवाद 48 बॉल में 81 रनों की शनदार पारी खेली |

Also read: अब गरीब मजदूर को भी आसानी से कम कीमत में स्टेशन पर मिलेंगे खाना और पानी मात्र 3 रुपया में स्वच्छ पानी और इतने में खाना, जाने….

फिर दुसरे इनिंग में दिल्ली बल्लेबाज़ी करने आई तो मुंबई बोलर मुरुगन अश्विन और बासिल थम्पी ने दो-दो विकेट लेकर लगभग दिल्ली को हरा दिया था | लेकिन अक्षर और ललित के बीच 30 गेंदों में 75 रन की साझेदारी हुई और दिल्ली 10 बॉल रहते ही आसानी से मैच जीत गई |

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!
Exit mobile version