Site icon First Bharatiya

घर बनाने वाले लोगों को लगा झटका! भवन निर्माण के समान छड़, बालू , गिट्टी के भाव छू रहे आसमान

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb256

बिहार में इस समय भवन निर्माण का काम जोरो पर है | और दावा किया जा रहा है की रूस और युक्रेन युद्ध के बीच दामो में उछाल आया है | बता दे की पिछले 17 दिनों में घर बनाने के समान छड़ की भाव में तेजी हुईं है | बता दे की रूस और युक्रेन में जब से जंग छिड़ा है तब से तब से 10 से 20 रुपया के उछाल देखने को मिला है |

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

बड़े-बड़े कारबरियो का कहना है कि राज्य में लोहे का खपत लगभग पांच हजार टन के आस-पास है | वहीँ स्टील सीट की खपत लगभग 15 हजार तन प्रतिमाहिने है | एक रिपोर्ट के मुताबिक़ आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में  खपत दस हजार टन है। राज्य की फैक्ट्रियों में एक लाख टन उत्पादन होता है जबकि जरूरत का एक लाख टन बंगाल व झारखंड से आता है।

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

एक बड़े उद्योगपति लाल्न्सिंह का कहना है की स्टील की कीमत अभी 70 हजार रूपये चल रही है जबकि पिछले महीने इसकी कीमत 62 हजार रूपये थी | मतलब एक महीने में 8 हजार रूपये की उछाल आई है | कीमतों में यह बढ़ोतरी यूक्रेन युद्ध की वजह से या कुछ और अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद कीमतों में चार हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

Also read: राजधानी पटना से रतलाम और सूरत के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…
Exit mobile version