Site icon First Bharatiya

होली में बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत ? सब्‍स‍िडी को लेकर जान लें ये बड़ी अपडेट

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 35

पूरा देश इस समय महंगाई की मार झेल रहा है | और इस समय क्‍या रसोई गैस के दाम बढेंगे ? दरअसल फरवरी के महीने को खत्म होने में केवल 6 दिन शेष हैं. इसके बाद मार्च का महीना आ जाएगा. महीने के पहले दिन तेल कंपनियां एलपीजी की कीमत में संशोधन करतीं हैं. एक फरवरी की बात करें तो 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में राहत दी गई थी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था |

Also read: Patna To Delhi : पटना से नई दिल्ली के लिए आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखे टाइम टेबल

नॉन-सब्सिडी वाले LPG की बात करें तो राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने 1 फरवरी से 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की थी जिसके बाद से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये चल रही है.

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

जानिये कैसे आएगा सब्सिडी का पैसा

इस बीच आइए आपको बताते हैं LPG सब्‍स‍िडी को लेकर एक खास बात. जी हां खाते में अब नाम मात्र की सब्‍स‍िडी ग्राहकों के खाते में आ रही है. यदि ये राशि भी आपको प्राप्त नहीं हो रही है तो आगे कि खबर जरूर पढ़ें. हम आपको बताते हैं कि कैसे आपके खाते में पैसे आएंगे…

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

Exit mobile version