Site icon First Bharatiya

अच्छी खबर : इस साल 1800 किलोमीटर लम्बे 18 एनएच का शुरू होगा निर्माण का काम बढेगा विकाश का स्तर…

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 31

बिहारवासी के लिए अच्छी खबर है | जी हाँ दोस्तों! आपको बता दे की राज्य में 18 नये एनएच का निर्माण होगा, जिनकी कुल लंबाई 1800 किमी होगी. इन सभी की डीपीआर बन रही है. इनमें अधिकतर परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. आगे की सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इस साल के अंत तक निर्माण शुरू होने की संभावना है. ऐसे में अगले दो से तीन साल में इन सभी एनएच पर आवागमन शुरू होने की संभावना है |

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

पांच हजार से उपर है राज्य में एनएच की लम्बाई

फिलहाल अभी की बात करें तो में राज्य में एनएच की लंबाई करीब 5301 किमी है. करीब 600 किमी लंबाई में कई एनएच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. ऐसे में 1800 किमी लंबाई में 18 और एनएच का निर्माण होने से अगले कुछ साल में राज्य में एनएच की लंबाई बढ़कर करीब आठ हजार किमी हो जायेगी |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

इसके अलावा अन्य चार एक्सप्रेस-वे बनाने की केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इनकी डीपीआर भी बन रही है. ऐसे में आने वाले चार-पांच साल में आवागमन बेहतर होने से राज्य में आर्थिक, शैक्षणिक सहित अन्य सभी क्षेत्रों का विकास होगा. 107 किमी लंबे रजौली से बख्तियारपुर फोरलेन में करीब 6.66 किमी लंबाई के लिए वाइल्ड लाइफ की मंजूरी लंबित है |

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

राजधानी पटना रिंगरोड का होगा निर्माण

पटना रिंगरोड में कन्हौली से शेरपुर तक ग्रीनफील्ड सड़क करीब 11 किमी लंबाई में बनेगी. इसके लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध करवायेगी. दानापुर-शिवाला-बिहटा में करीब 23.50 किमी लंबाई में एलिवेटेड रोड बनेगा. इसकी डीपीआर अप्रैल 2022 तक बन जायेगी. चोरमा से बैरगनिया तक करीब 35 किमी लंबाई में सड़क बनाने के लिए डीपीआर बन रही है. पटना-आरा-सासाराम तक करीब 118 किमी लंबाई में फोरलेन और सिक्स लेन सड़क बनेगी. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है |

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

इस साल एनएच के ये अहम प्रोजेक्ट होंगे पूरे

Exit mobile version